बिहार में  स्कूल-कॉलेजों में कोरोना संक्रमण की रैंडम जांच

पटना 
बिहार के स्कूल-कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमण की शिकायतों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रैंडम जांच कराएगा। सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान पुन: खुलेंगे और रैंडम जांच की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को कोरोना की रैंडम जांच कराने का निर्देश दिया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एनसी प्रसाद ने बताया कि रैंडम जांच के आधार पर शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमितों की पहचान की जाएगी। 

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र लिख कर स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर 4 जनवरी से सभी माध्यमिक विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों व कॉलेजों को खोल दिया गया है। माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं और 10वीं कक्षा की उपस्थिति को 50:50 के अनुपात में निर्धारित किया गया है। हाल ही, में मुंगेर व गया के विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का मामला प्रकाश में आया था।

Source : Agency

9 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]